राष्ट्रीय आयुष कार्यक्रम सुप्रजा के तहत एक दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम आयोजित
गर्भिणी माताओं की भूमिका संबंधी गर्भ विज्ञान विशेषज्ञ डॉ.करिश्मा ने दिया विस्तृत प्रबोधन
गर्भावस्था में महिलायें आहार-विहार का रखें विशेष ध्यान – कलेक्टर नम्रता गांधी
धमतरी,/ राष्ट्रीय आयुष कार्यक्रम ’सुप्रजा’ के तहत कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देशानुसार आयुर्वेद विभाग द्वारा गर्भवती माताओं के लिये विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बीते दिन शासकीय आयुष पॉलीक्लिनिक धमतरी में गर्भसंस्कार विषय पर एक दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य प्रवक्ता गुजरात जामनगर से पहुंची गर्भविज्ञान विशेषज्ञ डॉ. करिश्मा बेन नरवाणी ने गर्भावस्था के दौरान गर्भिणी माताओं को अपने आहार, विहार, योग आदि के संबंध में ध्यान रखने वाली बातों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से गर्भवती महिलाओं की देखरेख सुप्रजा योजना के तहत की जा रही है। इसमें गर्भवती के आहार, विहार और उसके योग की मुद्राओं की विधिवत जानकारी है। इससे न केवल गर्भवती के लिए आवश्यक औषधियां होंगी, बल्कि शिशु की सेहत के लिए आवश्यक पोषक तत्व देने वाले तमाम गुणकारी जड़ी-बूटी भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में आनुवांशिक रोगों की रोकथाम में इसकी भूमिका को रेखांकित किया गया है।
कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने गर्भिणी माताओं को समय पर अपना आहार लेने, आयुर्वेद दवाओं और शक्तिवर्धक टॉनिक का सेवन करने, प्रसन्न रहने, ज्ञानवर्धक और आध्यात्मिक किताबें पढ़ने और विशेषज्ञ की देखरेख में योगाभ्यास करने की बात कही। प्रबोधन कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री रोमा श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती जगरानी एक्का सहित आयुर्वेद विभाग के अधिकारी, चिकित्सक और गर्भिणी मातायें उपस्थित रहीं।