Uncategorized
99 हजार पोस्ट कार्डो पर नन्हें हाथों से लिखकर बच्चे दे रहे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं का संदेश
धमतरी कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी की पहल पर जिले में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मुहिम चलायी जा रही है। इसी कड़ी में आज जिले में संचालित समस्त शासकीय एवं निजी स्कूलों में पढने वाले प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के बच्चों ने अपने नन्हें हाथों से 99 हजार पोस्टकार्डो पर बेटी पढ़ाओ विषय पर ड्राइंग, सुविचार इत्यादि को अपने माता-पिता, देश के प्रधानमंत्री, प्रदेश के मुख्यमंत्री, अन्य मंत्रीगणों, उच्च अधिकारियों सहित अन्य स्थानों पर पोस्ट करने के लिये पोस्टकार्ड भी प्रेषित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री चैधरी ने गोकुलपुर स्थित इंगलिश मीडियम, प्राथमिक शाला, शिव वर्मा प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों का अवलोकन किया।