रोमांचक मुकाबले में ग्लोशाइन टीम बनी विजेता
मैच के आखरी बाल तक जारी रहा रोमांच से भरा मुकाबल
धमतरी. ब्वॉयज स्कूल ग्राउंड में आयोजित महाराणा प्रताप रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में रोमांच से भरपूर रहा 6 वा दिन.इस दौरान 4 मुकाबले हुए जिसमे सबसे ज्यादा काटे की टक्कर रही दूसरा मैच जिसमे ग्लोशाइन फ़िटनेस वर्सेस एच एस आर के मध्य मैच हुआ जहा पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लोशाइन की टीम ने 10 ओवरों में ताबड़तोड़ 120 रन बनाये और एच एस आर की टीम को 121 रन का टारगेट दिया जहा एच एस आर के धाकड़ बल्लेबाज एमडी रजा ने 38 बालो पर 81 रन बनाकर अकेले मैच का रुख पलट दिया था परंतु उनकी आतिश बल्लेबाजी के बदौलत भी उनकी टीम जीत नहीं पाई और ग्लोशाइन फिटनेस की टीम से 4 रन से मैच गवा दिया।
जिसमे वेदप्रकाश ने अतिंम गेंद पर दिलाई अपनी टीम को जीत ।
इसके अलावा 3 और मैच खेले गए जसमे आरडी किंग्स, शिवाजी इलेवन व सुपर किंग्स की टीम विजयी रही6वे दिन मैच का आनंद लेने पहुचे धमतरी नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा,अम्बेडकर वार्ड के पार्षद राजेन्द्र शर्मा,लक्ष्मण गौतम, कुलेश सोनी ,जिनका स्वागत आयोजन समिति के संयोजक दीपक ठाकुर व पूरी टीम के द्वारा किया गया।इस दौरान समिति के अध्यक्ष रघुवीर बघेल,उपाध्यक्ष नकुल शर्मा,प्रवीण साहू,प्रतीक सोनी,आशुतोष खरे,शुभाष चंद्राकर,जयेश सार्वा,करन खंडागले, टकेश्वर साहू,पुष्पेंद्र हिरवानी,वेदप्रकाश देवांगन,शुभम साहू,कृष्णा बेहरा,शुभम इडनानी,महावीर प्रजापति ,धीरज सोनकर, रिंकू रजक,माहेश्वर पटेल,राहुल सोनी,अर्पित सिंह,युवराज सहित समिति के सदस्य व क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे।