Uncategorized
गांव की सुख समृद्धि एवं शाति के लिए मेला मंडई का आयोजन किया जाता है- विधायक ओंकार साहू
धमतरी । विधायक ओंकार साहू ग्राम जुनवानी में आयोजित छत्तीसगढ़ की पारंपरिक संस्कृति से जुड़े मड़ई कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की और कार्यक्रम की शुरुआत की। विधायक ओंकार साहू का कार्यक्रम में पहुंचने पर यादव समाज द्वारा पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री साहू ने क्षेत्रवासियों को मड़ई मेला के आयोजन के लिए बधाई दी आगे कहा कि मड़ई गांव की पारंपरिक संस्कृति से जुड़ा हुआ है।
गांव की सुख समृद्धि के लिए इसका आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर सरपंच रितेश नागरची, जिला पंचायत सभापति गोविंद साहू, जिला कांग्रेस महामंत्री अमरदीप साहू, जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू, जनपद सदस्य राकेश साहू, उपसरपंच चौथराम साहू सहीत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।