Uncategorized
कार डिवाइडर से टकराई, बाल-बाल बचा शिक्षा अधिकारी का परिवार
Ò
धमतरी बॉम्बे गैरेज के पास कार डिवाइडर से टकराने से कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत है कि चालक अधिकारी सहित परिवार को कोई चोट नही आई है।
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर में पदस्थ एबीईओ संजीव कश्यप अपनी कार क्रमांक सीजी 04 एलपी 2140 से परिवार के साथ घर भानुप्रतापपुर जा रहे थे। धमतरी से गुजरते वक्त बॉम्बे गैरेज के पास कार को ट्रक के बाजू से होकर निकाल रहे थे तभी ट्रक क्रमांक सीजी19 जे 9200 ने ठोकर मार दी। टक्कर लगते ही कारघूमते हुए डिवाइडर में टकरा गई और सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि कार डिवाइडर पार नही करी।कार वापस रिवर्स होते हुए सड़क किनारे खड़ी हो गई। कार में एबीईओ के साथ उनके बच्चे और पत्नी भी थे जो सुरक्षित है। पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है। चालक संजीव कश्यप शिकायत करने कोतवाली पहुंच गए थे।