ग्राम दर्री में शिवमहापुराण कथा जारी
महामंत्री प्रदेश साहू संघ दयाराम साहू सहित ग्रामवासी जुटे सफल आयोजन में
धमतरी । शिवमहापुराण कथा आयोजन ग्राम दर्री में गौरीशंकर महिला मंडल एवं ग्रामवासी दर्री के सहयोग से 2 से 8 जनवरी तक किया जा रहा है। पंडित विष्णु प्रसाद दुबे (जोरातराईं वाले) के कथा व्यास, भानुप्रताप तिवारी प्राणकर्ता (बागबाहरा) कुलेश्वर दुबे देवी पूजा (जोरातराई वाले) पंडित ललित शुक्ला (दर्री) चतुर्थ दिवस में संध्या देवी की कृपा. सती चरित्र , पार्वती जन्म एवं जन्म उत्सव की अमृत कथा का सौभाग्य समस्त ग्रामवासियों को मिला।
कथा में उपस्थित होकर कथा का श्रवणपान कर श्रोता गण मंत्रमुग्ध हो गए। कथा स्थल में दयाराम साहू (महामंत्री प्रदेश साहू संघ छ . ग.) टोपेश्वर राम साहू , चोखेलाल, पंडित ललित शुक्ला, विशु चक्रधारी, कांशी राम, शेखन उपसरपंच , शिव कुमार , आरती, राजकुमार कुंभकार,हेमलाल साहू, निरंजन साहू, टेकाराम कुंभकार, ईश्वरी राम, नेतराम , रामदयाल, घनश्याम चक्रधारी , नंदकुमार चक्रधारी, योगेश साहू, धर्मेंद्र चक्रधारी, नुमेश्वर कुंभकार, राहुल, पिंटू, उपेंद्र, राकेश कुंभकार, गौरीशंकर महिला मंडल के सदस्य श्रीमती रेवती कुंभकार, श्रीमति सविता साहू, तीजिया कुम्भकार, दीपा कुम्भकार, दुलेश्वरी साहू, रीना माणिकपूरी, पेमिन मानिकपुरी, सेवती साहू, धनेश्वरी चक्रधारी, अंजनी कुंभकार, परमेश्वरी साहू, भुनेश्वरी साहू, अमरीका सोरी, टिकेश्वरी साहू, शैलेंद्री चक्रधारी, डामेश्वरी साहू, आदि समस्त गौरीशंकर महिला मंडल के सभी सदस्य उपस्थित होकर कथा का सफल आयोजन करवा रहे है ।