भारतीय जैन संघटना की हरियर तरियर छत्तीसगढ़ अभियान का जिला कलेक्टर ने हरी झंडी दिखा कर किया शुभारंभ
धमतरी भारतीय जैन संघटना धमतरी द्वारा हरियर तरियर छत्तीसगढ़ योजना के अंतर्गत प्रचार हेतु प्रचार रथ को नम्रता गांधी(कलेक्टर धमतरी), सुश्री रोमा श्रीवास्तव ( जिला पंचायत सीईओ धमतरी) द्वारा हरीझंडी दिखाकर प्रारंभ कराया गया। इस अवसर पर भारतीय जैन संघटना के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल बरडिया, हरख जैन, दीपक जैन, आकाश गोलछा, संकेत बरडिया, कुशल चोपड़ा( जिला अध्यक्ष बीजेएस ) आकाश कटारिया(जिला सचिव), विकास बोहरा, श्रीमती सूर्या लुंकड़(जिला अध्यक्ष बीजेएस महिला शाखा), श्रीमती वंदना चौरडिया( शहर अध्यक्ष बीजेएस ) , गौरी लोढ़ा, सरला पारख, रूपल लोढ़ा, कामना जैन, ज्योति लुनिया , राजकुमारी पारख, मनीषा छाजेड़, हर्षा कोचर सहित भारतीय जैन संघटना के सभी सदस्य उपस्थित रहे।बीजेएस के जिला अध्यक्ष कुशल चोपड़ा ने बताया कि आज हमारे देश में महाराष्ट्र, राजस्थान जैसे बहुत से राज्य जल की समस्या से जूझ रहा है। आने वाले समय में हमे इस तरह की समस्या का सामना न करना पड़े इसलिए इस योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से हम लोगो को जल के संरक्षण , जल की उपयोगिता के प्रति जागरूक करने का प्रयास करेंगे। साथ ही जिला प्रशासन धमतरी के सहयोग जल समस्या के संबंध में हमे जो जानकारी मिली है उस आधार पर कार्य करेंगे। चिन्हांकित ग्रामीण क्षेत्रों में तालाब गहरीकरण का कार्य करेंगे साथ ही किसानों को दूसरी फसल में धान न लेने के प्रति भी जागरूक करेंगे। क्योंकि एक ही फसल बार बार लेने से एक ओर जहां एक जमीन की उर्वरक शक्ति कम होती है वही दोनो फसल धान की लेने से जल की समस्या भी उत्पन्न होती है। जबकि फसल चक्र के कारण जमीन की उर्वरक शक्ति बढ़ती है। जल की समस्या को भी काम किया जा सकता है। आज से प्रचार रथ विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगो को जागरूक करेगा साथ ही उस क्षेत्र के लोगो की आवश्यकताओं को जानने की भी कोशिश भी करेंगे ताकि आने वाले समय में उस पर विचार करते हुए आगे कार्य किया जा सके।