पार्षद हाशमी ने अपने जन्मदिन को सेवा में समर्पित कर सीसी रोड का शिलान्यास एवं बोर खनन कार्य का किया प्रारंभ
कीचड़ से लथपथ सड़क से मिलेगी राहत, शिव मंदिर एरिया में दूर होगी पानी की समस्या
महापौर विजय देवांगन के निर्देश पर पूर्व पार्षद हबीबुन्निसा जफर हाशमी एवं वार्ड वासियों ने किया शिलान्यास
धमतरी – नवागांव वार्ड पार्षद अवैश हाशमी ने अपने जन्मदिन को सेवा कार्य में समर्पित करते हुए वार्ड में सीसी रोड का शिलान्यास और बोर खनन कार्य का प्रारंभ करवाया।नवागांव वार्ड क्रमांक 8 में किसान राइस मिल एरिया में चौहान गली एवं शिव मंदिर बस्ती में पानी की समस्या थी, जिसके लिए पार्षद अवैश हाशमी ने महापौर विजय देवांगन को अवगत कराया जिस पर महापौर ने बोर खनन करने स्वीकृति प्रदान की। दूसरी ओर मुस्तफा बेल्ट वाले घर से संत कुमार निर्मलकर घर होते मुनीजा घर तक कीचड़ से लथपथ रोड था, जिससे आसपास रहने वालो और वार्ड वासियों को परेशानी होती थी।
वार्ड पार्षद हाशमी ने इनकी समस्याओं से महापौर को अवगत कराया जिस पर महापौर विजय देवांगन ने गंभीरता से लिया और उक्त मार्ग पर सीसी रोड बनाने की स्वीकृति प्रदान किए जिस पर पार्षद अवैश हाशमी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर जनहित के कार्य कर नवागांव वार्ड में मुस्तफा बेल्ट वाले घर से संत कुमार निर्मलकर घर होते मुनीजा घर तक कीचड़ से लथपथ रोड का उद्धार हेतु सीसी रोड का शिलान्यास एवं वार्ड के किसान राइस मिल चौहान गली एवं शिव मंदिर सिन्हा गली एरिया की पानी की समस्या का समाधान हेतु बोर खनन कार्य का प्रारंभ महापौर विजय देवांगन के निर्देश पर नगर पालिक निगम बनने के बाद बने प्रथम पार्षद हबीबुन्निसा जफर हाशमी एवं वार्ड वासियों से करवाए जिसमे विद्युत विभाग के शहर इंजीनियर ललित कुमार पटेल वार्ड के जयंती सिन्हा,सैय्यद ज़फर अली हाशमी,आनद नार्वे,पूनम नार्वे, अनीसा बेगम,पटवा जी,राव साहब,मुस्तफा भाई,संत कुमार निर्मलकर,लाला भाई,कंवर,फरीदा बेगम, फाजिल बेग,बाबा अली,मुनीजा बेगम एवं निगम कर्मचारी सूरज रजक एवं गजानंद आदि भारी संख्या में वार्ड वासी मौजूद थे।