व्यक्ति को हर परिस्थिति में संयम बरतना चाहिए – होरा
झिरिया में आयोजित रामधुनी प्रतियोगिता के शामिल हुये होरा
धमतरी। ग्राम झिरिया मे प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष त्रि दिवसीय रामधुनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसका समापन कार्यक्रम छत्तीसगढ़ प्रदेश कंाग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक गुरूमुख सिह होरा के मुख्य आतिथ्य मे संपन्न हुआ। श्री होरा ने उपस्थित धर्मप्रेमियों को संबोधित करते हुये कहा कि संसारिक,भौतिक मोहमाया से भरे आज के इस व्यस्ततम परिवेश मे मन की शांति , शुद्धि के लिए एवं मानसिक विकारो को दूर करने के लिए ब्रम्हांड नायक मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र के आदर्श जीवन चरित्र को मानसगान स्पर्धा के माध्यम से संगीतबद्ध कर जनमानस तक पहुचाना निश्चित ही बधाई योग्य पुनीत कार्य है ,प्रभु राम चंद्र का सम्पूर्ण जीवन मानव समाज के लिए प्रांसगिक है ,उनके आदर्शो का पालन कर आदर्श एव सभ्य समाज की परिकल्पना कर सकते है ।
हमे रामकथा का वाचन एवं श्रवण के साथ साथ इसे आत्मसात् करना होगा तभी ऐसे धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन की सार्थकता सिद्ध होगी । मोैके पर रामधुनी टोलियो की प्रस्तुती भी सराहनीय रही । इस अवसर पर वसीम कुरैशी ,कृष्णा मरकाम ,नरेश जसूजा ,दिनेश साहू ,गोल्डी ठाकुर ,राहुल बख्तानी ,मानसिंह नेताम ,मनराखन ध्रुव सरपंच ,श्रीराम केला ,रामाधार धु्रव ,शंकर सिन्हा ,मोहन साहू ,प्रभुराम साहू ,गोपाल साहू ,परस ध्रुव ,रामप्यारे धु्रव , आयोजन समिति के सदस्यगण सहित बड़ी संख्या मे ग्रामवासी उपस्थित थे।