Uncategorized
चैम्पियंश ट्राफी के फायनल के पहले ही क्रिकेट प्रेमियों में रोमांच चरम पर

धमतरी। आज चैम्पियंश ट्राफी का फायनल मैच भारत व न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। दोपहर 2.30 बजे मैच शुरु होगा इसके पूर्व ही शहर के क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह चरम पर है। क्रिकेट प्रेमी योगेश रायचुरा, ने भारत की जर्सी पहनकर शहर में तिरंगा लहराया। जिसका क्रिकेट प्रेमी हूकुमचंद मिन्नी व रमेश मिन्नी सहित शहरवासियों ने हौसला अफजाई किया।



