कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने समय-सीमा के लंबित प्रकरणों की बारी-बारी से की समीक्षा
जिले की खराब सड़कों को प्राथमिकता के साथ मरम्मत करने के दिये निर्देश
किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद-बीज का वितरण करना सुनिश्चित करें-कलेक्टर
धमतरी. कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने आज साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में विभागवार समय सीमा के लंबित प्रकरणों की बारी-बारी से समीक्षा की। उन्होंने कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा भेंट मुलाकात एवं अन्य अवसरों पर किए गए घोषणा वाले विकास कार्याे की अद्यतन स्थिति की समीक्षा के दौरान लंबित कार्याे को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। इस दौरान कलेक्टर ने जिले में बारिश के कारण खराब हुई सड़कों के सुधार हेतु तैयार कार्ययोजना की जानकारी ली और अधिकारियो को निर्देशित किया कि खराब सड़कों के सुधार हेतु प्रस्ताव तैयार करें और जिन सड़कों की वर्तमान में मरम्मत की जा सकती है, उनकी तत्कार मरम्मत करना प्रारंभ करें। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में राहगीरों को दिक्कत नहीं होनी चाहिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती रोक्तिमा यादव, अपर कलेक्टर श्री मरकाम, संयुक्त कलेक्टर श्री ऋषिकेश तिवारी, संयुक्त कलेक्टर श्री आर.के कृपाल, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती उमा राज सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
इस दौरान कलेक्टर श्री रघुवंशी ने जिले में आयुष्मान कार्ड पंजीयन की जानकारी ली। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में आयुष्मान कार्ड पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया था, जिसके उपरांत आयुष्मान कार्ड पंजीयन के मामले में प्रदेश में दूसरे स्थान पर आ गया है, शेष हितग्राहियों के भी आयुष्मान कार्ड पंजीयन शीघ्र कर लिये जायेंगे। बैठक में कलेक्टर श्री रघंुवंशी ने आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के गरिमामय आयोजन हेतु विभागों को सौंपे गए दायित्वों के तहत तैयारी पूर्ण करने तथा उत्कृष्ठ कार्य करने वाले शासकीय सेवकों, संस्थाओं आदि का नाम शीघ्र संबंधित अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने कहा। कलेक्टर ने किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद-बीज का वितरण सुनिश्चित करने के साथ ही गौठानों में निर्मित खाद का शत प्रतिशत उठाव और भुगतान कराने सभी जनपद सीईओ को निर्देश दिए। उन्होंने स्कूली बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रगति की भी जानकारी ली और इस कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
बैठक में कलेक्टर ने किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद-बीज का वितरण सुनिश्चित करने के साथ ही गौठानों में निर्मित खाद का शत प्रतिशत उठाव और भुगतान कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने विकासखंड स्तर पर आयोजित होने वाले छत्तीसगढिया ओलम्पिक की तैयारियों की जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिये। इस दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व, स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, वन, समाज कल्याण, लोक निर्माण, महिला एंव बाल विकास विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित खाद्य, कृषि, उद्यानिकी पशुधन, श्रम आदि विभागों के समय सीमा के लंबित प्रकरणों की बारी-बारी से समीक्षा की और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये।