आचार्य विद्यासागर जी महाराज, श्री दौलतसागर जी व पूज्य महासती मौलिकपूर्णा जी म.सा. को दी गई श्रद्धांजलि
कलेक्टर नम्रता गांधी, न्यायधीश पंकज जैन के सानिध्य में सकल जैन श्री संघ द्वारा धनकेशरी मंगल भवन में आयोजित की गई श्रद्धाजंलि सभा
जैन समाज सहित अन्य समाजजनों ने दी भावपूर्ण श्रद्धाजंलि
धमतरी. श्रद्धेय गुरुवर आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज का समाधी पूर्वक ब्रम्हलीन होना आचार्य श्री दौलतसागर जी के देवलोक गमन एवं पूज्य महासती मौलिकपूर्णा जी म.सा. का दुर्घटना से देवलोक गमन से सकल जैन समाज ही नहीं, संपूर्ण विश्व के लिए अपूरणीय क्षति है।
उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पण एवं श्रद्धांजलि देने आज प्रात: 9 बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन श्रीमती नम्रता गांधी (जिलाधीश, धमतरी) पंकज जैन (न्यायधीश धमतरी) के सानिध्य में सकल जैन श्री संघ द्वारा श्री धनकेशरी मंगल भवन धमतरी में आयोजित किया गया। श्रद्धाजंलि सभा में श्री दिगम्बर जैन पंचायत अध्यक्ष दीपक जैन, सचिव अमित जैन,श्री जैन श्वेतांबर मू.पू. संघ अध्यक्ष विजय गोलछा,सचिव अशोक राखेचा,सकल जैन श्री संघ अध्यक्ष चैनसुख पारख,सचिव आकाश गोलछा,श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन संघ अध्यक्ष बसंत ओसत्वाल,सचिव नेमीचंद छाजेड़, दीपक लखोटिया, चन्द्रलाल जसवानी, रामचंद वाधवानी, जयंती लुकंड़,
भूपेश शाह, अशोक राखेचा, मदनमोहन खण्डेलवाल, विजय प्रकाश जैन, स्वरुप कोटरिया, अजय जैन, रमेश गोलछा, रमन लोढ़ा, पूनम गोलछा, बीएल जैन, कविन्द्र जैन, कमलेश कोटडिय़ा सहित प्रजापिता ब्रम्हकुमारीज की बहने व बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।