खेत के मेंड़ में अवैध मादक पदार्थ गांजा पौधा लगाने वाले आरोपी को मगरलोड पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी से कुल 04 नग छोटे-बड़े हरी पत्तेदार मादक पदार्थ गांजा का पौधा वजन लगभग 1.200 किलो ग्राम किया गया जप्त
धमतरी मगरलोड थाना क्षेत्र में मुखबिर से सुचना मिली कि बोरसी के खेत में एक व्यक्ति द्वारा मादक पदार्थ गांजा का पेड़ लगाया गया है कि सूचना पर मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर जाकर आरोपी दुकालू राम केवट के द्वारा अपने खेत के मेंड़ में अवैध मादक पदार्थ गांजा जैसा पौधा लगाया गया था जिसको समक्ष गवाहों के पंचनामा तैयार कर मौके पर मादक द्रव्य पहचान पंचनामा कर खेत के मेंड़ में अलग-अलग स्थानों पर लगे मादक पदार्थ गांजा के पौधों को दुकालू राम केवट से उखड़वाकर गवाहों के पौधा उखाड़ पंचनामा तैयार किया गया आरोपी दुकालू राम केवट को मादक पदार्थ गांजा पौधा लगाने के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होना बताये जाने एवं कोई दस्तावेज नहीं होने विधिवत कार्यवाही कर मुताबिक जन्ती पत्रक के कुल 04 नग छोटे-बड़े हरी पत्तेदार टहनी युक्त मादक पदार्थ गांजा का पौधा वजनी करीबन 1.200 किलो ग्राम ( किलो 100 ग्राम) कीमती करीबन 1200 रुपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी दुकालू राम के पिता स्व पुरुषोतम 35 वर्ष साकिनः बोरसी थाना मगरलोड जिला धमतरी (ग) का कृत्य अपराध धारा 20 (क) नारकोटिक्स एक्ट का पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।