Uncategorized
बाईक- स्कूटी में हुई भिड़ंत, दो युवक गंभीर रुप से घायल
धमतरी। लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं के बीच बीती रात्रि एक और सड़क दुर्घटना घटी। जिसमें दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात्रि लगभग 10 बजे अंबिका चौक के पास नवकार फर्नीचर के सामने बाईक स्कूटी में भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक उत्तम पिता चेताराम यादव 33 वर्ष निवासी नयापारा व मेघनाथ साहू पिता संतोष साहू 24 वर्ष निवासी मकेश्वर वार्ड धमतरी गंभीर रुप से घायल हो गये। जिसके रक्तदान गु्रप एम्बुलेंस सेवा संस्था के शिव प्रधान, डोमन साहू व हेमंत साहू द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया।