भारत स्काउट्स एवं गाइड्स का कार्यशाला सह शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन
अतिथि के रुप में उपस्थित रहे डीईओ टीआर जगदल्ले, पूर्व विधायक रंजना साहू, मुख्य आयुक्त चेतन हिन्दूजा
धमतरी। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ धमतरी द्वारा टीआर जगदल्ले जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला आयुक्त के निर्देशन, लक्ष्मण राव मगर कार्यालय आयुक्त, चेतन हिंदुजा जिला मुख्य आयुक्त के मार्गदर्शन, डी के साहू जिला सचिव के नेतृत्व एवं रंजना डिपेन्द्र साहू पूर्व विधायक धमतरी के मुख्य आतिथ्य में कार्यशाला सह शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन डी पी एस स्कूल सांकरा में आयोजित किया गया। शपथ के क्रम में सबसे पहले जिला मुख्य आयुक्त चेतन हिंदुजा एवं जिला अध्यक्ष को स्काउट ध्वज के साथ स्काउट चिन्ह के माध्यम से दिलाया गया । रंजना डिपेन्द्र साहू पूर्व विधायक धमतरी ने कहा की ईश्वर उसे ही जिम्मेदारी देता है जो उसके काबिल होता है। गीता में वर्णन है की सत्य और असत्य जब आमने सामने होता है तो सत्य हमेशा अकेला ही खड़ा होता है और भीड़ असत्य के साथ लेकन जीत अंत में सत्य की ही होती है। चेतन हिन्दूजा जिला मुख्य आयुक्त ने कहा की जिला संघ के सतत् उन्नति एवं प्रगति के लिए सभी पदाधिकारीयों का आपसी सामंजस्य एवं सहयोग के साथ विचारों का आदान प्रदान जरुरी है। टी आर जगदल्ले जिला आयुक्त स्काउट ने शपथ ग्रहण का अर्थ बताते हुए कहा की सभी आज से अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक बिना भेदभाव के बिना किसी प्रकार के सहजता और सरलता से सकारात्मक सोच के साथ निर्वाह करेंगे । इस अवसर पर विनोद पांडेय पूर्व अध्यक्ष, गजानंद साहू, जितेन्द्र कुमार साहू, वनिता मगर, डोलेश्वरी साहू, यशोदा सोनकर उपाध्यक्ष, शैलेष बाजपेयी, हिरेन्द्र साहू परमेश्वर साहू, कविता साहू, ज्योति मगर आदि उपस्थित रहे।