मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर लगाई रोक, कुरुद में कांग्रेसियो ने आतिशबाजी कर मनाई ख़ुशी
मूलचन्द सिन्हा
कुरूद. सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मिली सजा के निलंबन की याचिका पर सुनवाई की।इस दौरान कोर्ट ने राहुल गांधी को सुनाई सजा के फैसले पर रोक लगा दी है. कोर्ट के इस आदेश के साथ ही राहुल गांधी की संसद सदस्यता भी बहाल हो सकता है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते कुरुद कांग्रेस कमेटी ने पुराना बाजार में आतिशबाजी, नारेबाजी व मिठाईयां बांटकर जश्न मनाया।हर्ष व्यक्त करते हुए कुरूद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि यह नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत है। सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं। राहुल गांधी सच्चे जननायक है। जश्न के दौरान ब्लॉक कांग्रेस कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी प्रहलाद चंद्राकर, पूर्व प्रदेश सेवादल संयोजक रवि शर्मा, सोसायटी अध्यक्ष रमेश्वर साहू,मंडी उपाध्यक्ष प्रमोद साहू, , नपा सभापति मनीष साहू , विधानसभा युंका अध्यक्ष देवव्रत साहू, नपा सभापति डुमेश साहू,, एल्डरमैन मनोज अग्रवाल, ब्लाक महामंत्री कृष्ण कुमार साहू पप्पू राजपूत, ब्लाक कोषाध्यक्ष उमाशंकर साहू, ब्लाक प्रवक्ता योगेश कुर्मी, संतोष प्रजापति,उमेश रुद्रनाथ साहू , तुलसी राम साहू, उमेश साहू,दादु साहू, सहित अनेक कांग्रेसी गण मौजूद थे।