आर्थिक सशक्तिकरण के बाद शारीरक, मानसिक सुदृढ़ता लाना ही छतीसगढ़ी ओलंपिक का मुख्य उद्देश्य: आनंद पवार
ग्राम छाती की बालिकाओं ने रोमांचक फायनल में सिफऱ् एक पॉइंट से झिरिया को हराया
धमतरी। जोन स्तरीय छत्तीसगढ़ी ओलंपिक के आखरी दिन समापन पर आयोजित बालिका वर्ग कबड्डी के फाइनल मैच का प्रत्येक पल एवं हर क्षण उतार चढ़ाव से पुर्ण रहा। मैच की शुरुवात में जहां छाती की टीम के पर झिरिया की बालिका वर्ग ने दबदबा बनाकर रखते हुवे 3 मिनट में ही छाती के सभी खिलाडिय़ों को आउट कर दिया, और 9 पॉइंट से आगे हो गए, जिसके बाद छाती की बच्चियों ने अपने कमी कमजोरियों को दूर कर प्रदर्शन में अप्रत्याशित सुधार कर,न केवल पॉइंट के सूखे को समाप्त किया बल्कि बराबरी में आ गए, और समय समाप्त हो गया, फिर अंत में दो मिनट के अतिरिक समय में आखऱि के पांच सेकंड में अंतत: छाती ने 14 पॉइंट लेकर झिरिया के 13 के बनिस्बत 1पॉइंट से हरा दिया। दर्शकों ने भरपूर उत्साहवर्धन करते हुवे मैच का आनंद उठाया। समापन के मुख्यातिथि युवा नेता आनंद पवार ने कहा कि मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने सरकार में आते ही पहले किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण पर ज़ोर दिया, फिर अब विकसित और समृद्ध प्रदेश के लिय युवाओं की ताकत को समझते हुवे ओलंपिक के माध्यम से शारीरिक मानसिक सुदृढ और अनुशासित व्यक्तित्व के निर्माण के लिय अनुकूल वातावरण निर्मित किया। समापन कार्यकम में प्रमुख रुप से जि़ला कांग्रेस सचिव विक्रांत पवार, ज्ञानेश्वर चौहान, तुषार जैस, झिरिया सरपंच मनराखन ध्रुव, छाती के पंच शिव चंद्रकार, राजेंद्र चंद्राकर, राजीव युवा मितान क्लब छाती के अध्य्क्ष मोनॉर्क चंद्रकार, राजिव युवा मितान झिरिया के अध्य्क्ष दीनदयाल सिन्हा,कमलेश चंद्राकर शिव, शुभम यादव, जॉन प्रभारी श्री तिवारी प्राचार्य बीएल साहू खेल शिक्षक ममता ठाकुर ओंकार पटेल, पंचायत सचिव ओ पी साहू सहित अंचल के सभी ग्रामवासी एवं प्रतिभागी उपस्थित थे।