गौठानों की विशेषता,कुछ मांगो और बेहतरी के सुझावों का विवरण पुस्तिका बनाकर सीईओ जिला पंचायत को सौंपा युवा नेता आनंद पवार ने
धमतरी. युवा नेता आनंद पावर ने पिछले दिनों धमतरी ब्लॉक के विभिन्न गौठानों का दौरा किया था,छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महती योजना गोधन न्याय योजना और गौठानों की चर्चा छत्तीसगढ़ में ही नही पूरे देश में है,इससे प्रेरित होकर कई राज्य सरकारों ने इस योजना को अपने राज्य में भी लागू किया है,कुछ दिनों पहले भाजपा द्वारा इस योजना को विफल बताते हुए,कुछ ऐसे गौठानों की तस्वीरे वायरल की गई थी,जिनमें भाजपा समर्थित सरपंचों द्वारा जान बूझकर अव्यवस्था बनाई गई है,उनके इस षड्यंत्र को उजागर करने युवा नेता आनंद पवार ने धमतरी क्षेत्र के विभिन्न गौठानों का दौरा कर जमीनी सच्चाई जानी,जिनमें यह देखने को मिला कि लगभग सभी गौठानों की स्थिति बेहद अच्छी है.
उन्होंने जिला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव से मिलकर अपने इस दौरे की विस्तृत जानकारी एक बुक के माध्यम से साझा की जिसमें इन गौठानों से सम्बंधित कुछ मांगे और सुझाव शामिल है।इस विवरण पुस्तिका एक-एक प्रति छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री आदरणीय भूपेश बघेल जी एवं जिलाधीश धमतरी को भी पीडीएफ के माध्यम से साझा की गई है।जिला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव ने इस विवरण पुस्तिका की तारीफ़ की और इन सुझावों पर कार्य आरंभ करने का आश्वासन दिया है।इस दौरान जिला कांग्रेस सचिव विक्रांत पवार,पूर्व युका जिलाध्यक्ष गुरु गोपाल गोस्वामी, ज्ञानेश्वर चौहान एवं तुषार जैस उपस्थित रहे।