डी.पी.एस. में हुआ मतदान से छात्र संघ का चुनाव
चुनावी प्रकिया से बच्चो को अवगत कराने कराया गया छात्र संघ के लिए मतदान-दिलीप कुमार दत्ता
धमतरी. भारत एक लोकतांत्रिक देश है। लोकतंत्र की इस परंपरा का निर्वहन करते हुए जिस प्रकार भारतीय निर्वाचान आयोग द्वारा जनप्रतिनिधियों का चुनाव मतदान प्रक्रिया से कराया जाता है, ताकि जनता का जनता द्वारा जनता के लिए शासन का प्रावधान है। इस परंपरा का निर्वहन करते हुए देहली पब्लिक स्कूल धमतरी में छात्र संघ का चुनाव भारतीय चुनाव आयोग की प्रक्रिया को आधार बनाकर आयोजित किया गया। जिसमें छात्र/छात्राओं ने स्कूल कैप्टन/वाइस कैप्टन एवं चारों हाऊस (आकाश, पृथ्वी, पवन एवं अग्नि) के कैप्टन/वाइस कैप्टन का चुनाव किया गया। चुनाव प्रक्रिया के पहले चरण में छात्र/छात्राओं द्वारा नामांकन फार्म भरकर जमा किया योग्य पाऐ जाने वाले प्रतिनिधियों द्वारा अपनी अपनी चुनावी घोषणा बनाकर अपने लिए मतदान की अपील की गई।
कक्षा 6 से 12 तक छात्र/छात्राओं ने अपने प्रतिनिधियों के लिए मतदान किये। इस मतदान प्रक्रिया के प्रमुख निर्वाचन आयुक्त सतप्रीत सिंग धंजल , रोहित कुमार , चुनाव अधिकारी अजय नामदेव, देवदत्त गुहा, श्रीमती अनिता साहू , वेदप्रकाश साहू, अनिल भट्टी, संगीतिका सेन, शिवानी कश्यप, विकास अग्रवाल, अकांक्षा श्रीवास्तव एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने पोलिंग बूथ अधिकारी बनकर समस्त चुनावी प्रक्रिया को प्राचार्य दिलीप कुमार दत्ता के मार्गदर्शन में संचालित करवाया। प्राचार्य ने कहा कि भारतीय चुनाव में मतदान को नजदीक से जानने के लिए यह चुनाव करवाया गया है। विद्यालय के संचालक धीरज अग्रवाल श्रीमती निधि , अग्रवाल ने विद्यालय परिवार को सफलता पूर्वक छात्र संघ का चुनाव करने की शुभकामनाएं दी।