Uncategorized
ऍनटीए दफ्तर में की गई तालाबंदी,एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन भी रहे मौजूद
सरकार की नाकामी और छात्र हित को सर्वोपर्री मानते हुये एनएसयूआई राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के नेतृत्व मे ऍनटीऐ दफ्तर मे तालाबंदी किया गया.तालाबंदी में एनएसयूआई धमतरी जिलाध्यक्ष राजा देवांगन व उनके साथी भी शामिल हुए.इस दौरान राजा देवांगन ने कहा कि 24 लाख छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले एजेंसी ऍनटीए पर एनडीए सरकार को ताला मार देना था लेकिन सरकार एजेंसी को संरक्षण देती आ रही है.