समग्र समाज की सदस्यता में सहभागिता हेतु सतह स्तर पर पहुंच रहे हैं अभियान प्रभारी
राष्ट्र के उत्थान एवं आम जनमानस की खुशहाली के लिए सदस्यता अभियान को महापर्व के रूप में मानती है भाजपा-: विजय मोटवानी
धमतरी। भारतीय जनता पार्टी द्वारा इन दिनों चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के परम उद्देश्य से समाज के प्रत्येक वर्ग को जोड़कर सबका साथ सबका विकास के साथ ही राष्ट्रवाद की भावनाओं को आगे बढऩे का जो संकल्प लिया गया है उसे धरातल के स्तर पर मूर्त रूप देने के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगर निगम क्षेत्र में सदस्यता अभियान की जिम्मेदारी सम्हालने वाले युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष तथा पार्षद विजय मोटवानी विभिन्न वार्डों के समाज के सबसे निचले स्तर तथा अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं इसी क्रम में आमापारा वार्ड में विशेष अभियान चलाते हुए गोल बाजार, फुटपाथ, ठेला, घूमटी सहित घर घर पहुंच कर अभियान को आगे बढ़ाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो देश के धार्मिक एवं सांस्कृतिक भावना के अनुरूप सदस्य बनाने के कार्य को भी महापर्व का रूप देती है इसके साथ ही समग्र समाज के विकास के लिए राजनीतिक दलों के साथ सहभागिता की भावना भी प्रदान करना एक महत्वपूर्ण एवं परम उद्देश्य है.
इसअवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित जनों मे महामंत्री अविनाश दुबे मंडल अध्यक्ष विजय साहू शहर मंडल प्रभारी विजय मोटवानी भारत सोनी प्रकाश शर्मा सुधीर गुप्ता दिलीप पटेल विशाल त्रिवेदी नीतू त्रिवेदी दौलत वाधवानी विनय जैन संदीप वाधवानी प्रदीप यादव हनीफ खान शरद पटेल अजय आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।