गरीबों को पट्टा व प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिलाने पार्षद वीणा सिन्हा ने विधायक अंबिका मरकाम से की मांग
मगरलोड वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद के साथ अध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन
वार्ड क्रमांक 10, 13, 14 एवं 15 के 500 परिवारों को नही मिल पा रहा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ
मगरलोड। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की महत्वाकांक्षी योजना गरीबों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ नगर पंचायत मगरलोड के वार्ड क्रमांक 10, 13, 14 एवं 15 के लगभग 500 परिवारों को आज तक नही मिला। नगर पंचायत द्वारा सभी टैक्स भी लिया जा रहा है लेकिन यहां बड़े वृक्ष के नाम पर गरीबों को आबादी का नजरी नक्शा नहीं दिया जा रहा है जबकि 50 – 60 वर्षों से यहाँ लोग निवास कर रहे हैं। राजस्व विभाग द्वारा गरीबों को आबादी नजरी नक्शा नहीं देने के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है जिससे उपरोक्त वार्ड वासियों में भारी आक्रोश पनप रहा है। 19 सितंबर को सिहावा विधायक अंबिका मरकाम मगरलोड दौरे पर पहुंची तो वार्ड क्रमांक 10 की पार्षद श्रीमती वीणा सिन्हा ने अध्यक्ष नीतू खिलावन के साथ गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने ज्ञापन सौंपी। उपरोक्त वार्डवासी जर्जर मकानों में निवास कर रहे हैं जो कभी भी धराशायी हो सकता है। वार्ड क्रमांक 10 की पार्षद श्रीमती वीणा सिन्हा ने उपरोक्त वार्ड वासियों को आबादी पट्टा वितरण के साथ गरीब लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने विधानसभा में उठाने की मांग विधायक से की है जिससे गरीबों को प्रधानमंत्री आवास मिल सके जिस पर सिहावा विधायक अंबिका मरकाम ने इस बात को विधानसभा सत्र में उठाने की बात कही तथा गरीब लोगों को प्रधानमंत्री आवास की मांग के लिए प्रदेश की मुखिया मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिलकर चर्चा करने की बात कही इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक व जन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।