Uncategorized
धमतरी विधानसभा के विकास के लिए तत्पर और वचनबद्ध हूं – ओंकार साहू
विधायक ओंकार साहू ने कहा कि धमतरी विधानसभा के समस्त देवतुल्य जनता को मैं सादर आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझे धमतरी की सेवा का एक अवसर प्रदान किया l मैं धमतरी विधानसभा के जनता के आवाज को सड़क से लेकर सदन तक रखूंगा और धमतरी क्षेत्र के जनता के उम्मीदो को पूरा करूँगा l यह मेरा वादा है इसी तारतम्य में मैंने विधायक निवास रुद्री में मेरा कार्यालय संचालित किया है l जहां मैं धमतरी विधानसभा के जनता से मुलाकात तथा समस्या के निवारण लिए उपस्थित रहता हूं l और मेरे अनुपस्थिति में निज सहायक यशवंत सोनी 10:30 से 5:00 तक विधायक निवास रुद्री में उपस्थित रहते हैं l समस्त धमतरी विधानसभा की जनता अपनी समस्या के निवारण के लिए विधायक निवास रुद्री में आकर अपनी समस्या रख सकते हैं.