इको फ्रेंडली थैला बांटकर प्लास्टिक यूज बंद करने की दिलाई गई शपथ
पर्यावरण के लिए घातक प्लास्टिक का उपयोग करे कम से कम-जानकी गुप्ता
धमतरी ग्रीन आर्मी धमतरी और कृति फाईन आर्ट्स इंस्टीट्यूट के द्वारा आयोजित प्लास्टिक मुक्त परिवेश कार्यक्रम में रायपुर छत्तीसगढ़ ब्रांड एंबेसेडर नो प्लास्टिक कैंपेन नगर निगम शुभांगी आप्टे विशेष आमंत्रित सदस्य के साथ अध्यक्ष जानकी गुप्ता ,सचिव डॉ रचना पजीदमवार ,कोषाध्यक्ष तरला दमाहे ,विकास गुप्ता ,गगन अग्रवाल ,गौरव गुप्ता द्वारा विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम कर प्लास्टिक यूज को कम करने की शपथ दिलाई गई , कलेक्ट्रेट में माननीय संयुक्त कलेक्टर ऋषिकेश तिवारी सर को अपने कार्य की जानकारी देकर थैली दी गई ,तत्पश्चात पुलिस विभाग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह ,डीएसपी भावेश राव के साथ स्टॉफ को भी नए कपड़े की थैलियां दी गई एवम् उन्हें ब्रेल लिपि की किताबे भी दिखाई जिसमे हनुमान चालीसा विशेष है ,महापौर से मुलाकात कर निगम में भी कार्यक्रम रखा , शुभांगी आप्टे ने कहा कि इतने कम समय में शानदार आयोजन करवाना महापौर विजय देवांगन , आयुक्त विनय पोयम ,जानकी गुप्ता और स्टाफ का सहयोग,डॉक्टर रचना पद्मवार जिला अस्पताल और तरला दमाहे दीदी द्वारा कमाल का काम रहा , निगम की प्रसंशा करते हुए कहा की काम के प्रति इतना समर्पण बहुत बड़ी बात है ,आप आगे भी जब भी मुझे बुलाएंगे मैं जरूर सहयोग करूंगी ,कार्यक्रम स्थल में उपस्थित पार्षद सुशीला तिवारी जी को भी थैला प्रदान किया गया , संजय जैन द्वारा धमतरिहा के गोठ ,धनधारा समाचार में प्लास्टिक के दुष्प्रभाव विषय पर परिचर्चा रखी गई ।
अध्यक्ष जानकी गुप्ता ने कहा की दैनिक जीवन में बहुउपयोगी पॉलीथिन पूरे पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के लिए काफी है. माना जाता है कि इसको नष्ट होने में एक हजार साल लग जाते हैं. इसके नुकसान बहुत बड़ी सूची में हैं. बता दें कि इससे निकलने वाली गैस जानलेवा है. यह जलचक्र में बाधा डालने का काम करती है, जोकि बारिश को प्रभावित करती है. यह खेतों की ऊर्वरा शक्ति को प्रभावित करती है. इसके अलावा पशुओं के खाने से यह उनकी आंतों में अटक जाती है, जो मौत तक का कारण बन जाती हैं. इसके अलावा, यह प्लास्टिक दूध और अन्य खाद्य पदार्थों के माध्यम से हमारे खून तक में पहुंचने लगी है इसीलिए प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करे ।