जेवर से भरे गुम बैग को यातायात जवान ने कराया थाने में जमा
सिपाही के ईमानदारी पर छग चेम्बर आफ कामर्स के जिलाध्यक्ष महेश जसूजा ने दिया साधुवाद
धमतरी। शनिवार को अंबेडकर चौक में ड्यूटी पर तैनात यातायात सिपाही तरुण साहु अपनी ड्यूटी कर रहा था। इस दौरान उसे सड़क में एक छोटा पर्स दिखाई दिया, पर्स खोलकर देखने पर उसमे चांदी की पायल करधन समेत अन्य सामान दिखाई दिये जिसके बाद वह समझ गया कि यह पर्स किसी का गिर गया है या फिर गुम हुआ है। आसपास उन लोगो की तलाश करने के साथ पर्स में रखे एक कागज से उसे पता चल गया कि वह पर्स कांकेर के रहने वाले किसी व्यक्ति का है। बाद में फिर उसने कोतवाली थाने पहुंचकर उसे जमा करा दिया। विदित हो कि अक्सर ही यातायात पुलिस जवानो के साथ ऐसी घटना होती है, और पर्स मोबाईल समेत अन्य सामान उन्हें सड़क में मिल जाता है जिन्हें वह लोग सुरक्षित उस व्यक्ति तक पहुंचा देते है या फिर थाने में जमा करा देते है। ऐसे ही इस जवान ने भी किया जिसकी प्रशंसा हो रही है। धमतरी जिले छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज जिलाध्यक्ष महेश जसूजा को राजनादगांव से एक मेसेज मिला कि धमतरी जिले के यातायात जवान ने ईमानदार का परिचय दिया है और गम बैग को थाने में जमा कराया है। जिस पर अध्यक्ष महेश जसूजा ने जिला पुलिस व यातायात विभाग के जवान को धन्यवाद ज्ञापित किया है। ऐसे कर्तव्यनिष्ठ ईमानदार तरुण साहू को छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स धमतरी साधुवाद देती है। सूचना के बाद बैग मालिक थाना पहुंचे अधिकारियों ने उसे बैग वापस किया ,बैग मालिक खुश होते हुए धमतरी के समस्त अधिकारियों को धन्यवाद दिया।