Uncategorized
बुनकर सहकारी समिति कुरुद के 3 दिवसीय प्रदर्शनी कार्यक्रम का कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर ने किया शुभारंभ
कुरूद नगर में बायर सोलर मीट प्रचार प्रसार सह प्रदर्शनी का विकासखंड स्तरीय हाथ करधा क्लस्टर विकास हाथ करधा बुनकर सहकारी समिति कुरुद द्वारा 3 दिवसीय प्रदर्शनी कार्यक्रम का कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर के करकमलों शुभारंभ किया गया. बुनकर समितियों के द्वारा कई गाँवों के भवन माँगो को विधायक ने त्वरित निर्णय लेकर स्वीकृति देने के लिए संघ को प्रोत्साहन भी किये.इस अवसर पर भानु चन्द्राकर, नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत कुरूद ने शुभकामनाएँ देते हुए अपने क्षेत्र के बुनकर साथियों के लिए भाजपा सरकार और कुरुद विधायक अजय चंद्राकर की ओर से हर संभव सहायता और मदद दिलाने के लिए सदैव आगे रहने की बात कही.