सरस्वती शिशु मंदिर में मातृ सम्मेलन एवं वार्षिकोत्सव संपन्न
भखारा। भखारा भठेली सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में वार्षिक उत्सव एवं विद्यालय परिवार के साथ ही बच्चों के माताओं पालकों का सम्मेलन कार्यक्रम संपन्न हुआ ।कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मुख्य अतिथि राखी राखेचा जिला सचिव भारतीय जैन संघटना कार्यक्रम अध्यक्षता के रूप में पुष्प लता देवांगन अध्यक्ष नगर पंचायत भखारा भठेली, विशेष अतिथि के रूप में भारती साहू पार्षद ,कृष्णा साहू पार्षद, ईश्वरी सोनवानी पार्षद ,ज्योति हरख जैन भखारा भारतीय जैन संगठन अध्यक्ष, सचिव रेखा नाहर,ओम कुमारी सोन ,पार्षद संतोषी निषाद पार्षद थे । मुख्य वक्ता के रूप में सुदामा राम साहू प्रांतीय सह सचिव छत्तीसगढ़ बिलासपुर उपस्थित थे। विद्यालय के भैया बहनों द्वारा आचार्य गणों के निरीक्षण मार्गदर्शन में शारीरिक प्रदर्शन किया गया। जिसमें योग आसन,दक्षता, सूर्य नमस्कार ,खेल ,गोपुरम का प्रदर्शन हुआ।
तत्पश्चात प्रधानाचार्य कुंज बिहारी साहू द्वारा विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि राखी राखेचा ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर में बच्चों को देश प्रेम उत्तम संस्कारों की शिक्षा भौतिक शिक्षा के साथ दी जाती है और कमजोर छात्र-छात्राओं के लिए भी हमेशा सहयोग के लिए मैं तत्पर रहूंगी। यह बहुत सराहनीय प्रयास है। कार्यक्रम के अध्यक्ष पुष्प लता देवांगन ने कहा कि शिशु मंदिर शिक्षा संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करता है। सुदामा राम साहू ने संस्कार पक्ष पर जोर देते हुए संस्कार के महत्व को विस्तार पूर्वक बताया। ज्योति हरख जैन ने भी शुभकामनायें दीं। विद्यालय के भैया बहनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम का संचालन सुनील साहू ने किया हाकेश साहू द्वारा आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम का समापन किया गया ।कार्यक्रम में सलाहकार मंडल के व्यवस्थापक भूपेंद्र यादव ,संतोष साहू ,चमन लाल, साहू ,हरिश्चंद्र साहू, राजकुमार दीवार तुलाराम निषाद,अंगेश्वरी साहू ,रामकृष्ण नेताम ,श्रीमती बंदिनी साहू ,श्रीमती तर्जनी साहू, तेजस्वी साहू गोविंद साहू वंदना ,प्रेमीन साहू, पद्मिनी साहू आदि उपस्थित थे।