स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों का अपमान कर रहे हैं निगम के जिम्मेदार लोग – नरेंद्र रोहरा
देश के स्वतंत्रता के बाद गांधी जी ने इसीलिए कहा था कांग्रेस को कर दिया जाए भंग -:सुशीला तिवारी
धमतरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर स्वतंत्रता संग्राम हेतु किए गए आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देकर योगदान देने वाले राष्ट्रभक्तों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बाकायदा केंद्र सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर समय पूर्वान्ह 11 निर्धारित किया गया था किंतु नगर निगम द्वारा इस आदेश की घर अवहेलना करते हुए 12 बजे तक किसी प्रकार की कोई मौन सभा ना करते हुए घोर संवेदनहीनता का परिचय दिया है यहां तक की इस राष्ट्र व्यापी कर्तव्य का पालन करने के लिए नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा द्वारा नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों को निगम कार्यालय 10:30 बजे पहुंच कर बताया कि ऐसे राष्ट्रव्यापी एवं महान कार्य को निर्धारित समय तथा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार संपन्न किया जाना हम सब का दायित्व है लेकिन ऐसा ना करते हुए निगम ने आकर्मणयता का परिचय दिया है जो निंदनीय है। हम विपक्ष के लोगों ने सरकार के नियम तथा निर्देशों का का पालन करते हुए सही समय पर राष्ट्रपिता को श्रद्धा सुमन अर्पित कर अपने कर्तव्य के निर्वाह कर दिए हैं। वहीं पार्षद सुशीला तिवारी ने कहा है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अपने भविष्य में होने वाली ऐसी दुर्दशा के प्रति स्वयं आभास कर लिए थे इसी कारण उन्होंने कहा था कि आजादी के बाद कांग्रेस को भंग कर दिया जाए इसकी स्थापना स्वतंत्रता आंदोलन के लिए की गई थी इसके बाद कांग्रेस के लोग इसकी पवित्रता को कायम नहीं रख पाएंगे । नगर निगम में सत्ता रूढ लोगों के घोर असवैधानिक कृति की निंदा करने वाले पार्षद गणों में पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा धनीराम सोनकर, बिशन निषाद ,दीपक गजेंद्र, श्यामलाल नेताम प्रकाश सिन्हा हेमंत बंजारे अज्जू देशलहरे, मिथिलेश सिन्हा ,ईश्वर सोनकर , प्राची सोनी ,सरिता आसाई ,सुशीला तिवारी ,रश्मि दिवेदी ,नीलू डागा,रितेश नेताम, शामिल हैं।