महासमुंद लोकसभा से आनंद पवार की मजबूत दावेदारी, पंजे को बहुमत का दिलाया भरोसा
धमतरी। महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के प्रथम निर्वाचित युवा कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष धमतरी के युवा नेता आनंद पवार ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की दावेदारी हेतु राजीव भवन रायपुर में नेताओं से मुलाकात कर आवेदन दिया। भरोसा दिलाया कि टिकट मिलने पर महासमुंद लोकसभा चुनाव बहुमत से जीतकर आएंगे। उनकी दावेदारी को काफी मजबूत माना जा रहा है। श्री पवार 20 साल से सक्रिय राजनीति में है। उनके दादा अविभाजित मध्यप्रदेश में शिक्षा मंत्री रह चुके हैं। आंनद पवार धमतरी ग्रामीण युवा कांग्रेस अध्यक्ष, प्रथम निर्वाचित लोकसभा युंकाअध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव समेत विभिन्न पदों पर रह चुके हैं। किसान, युवा, महिलाओं के लिए विभिन्न आंदोलनों का नेतृत्व किया है। धार्मिक, सामाजिक एंव खेल कार्यक्रम निरन्तर आयोजित किए जाते है। वर्तमान में धमतरी की आराध्य देवी माँ विंध्यवासिनी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष के रूप में सेवा दे रहे है। फिर धमतरी के लोगो की मांग है कि राष्ट्रीय दल इस बार प्रत्याशी धमतरी से उतारे, इस स्थिति में अपार समर्थन धमतरी में मिल सकता है। वहीं श्री पवार ने लोकसभा युंकाध्यक्ष रहते पूरे क्षेत्र में काम किया जिसके चलते आठो विधानसभा में उनकी मजबूत पकड़ है, जिससे कांग्रेस की जीत की संभावना आनद पवार पर दांव लगाने से प्रबल हो सकती है।