भूपेश राज में जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर अपराधों को अंजाम दे रहे हैं-रामू रोहरा
टिकरापारा, सिहावा के दुकान में नशेड़ी युवको ने मचाया उत्पात, व्यापारी-जनता है बदहाल कानून व्यवस्था से परेशान
धमतरी। भाजपा प्रदेश मंत्री रामू रोहरा ने कहा कि धमतरी जिले में रोजाना कानून व्यवस्था तार तार हो रही है.असामाजिक तत्वों को जैसे मनमर्जी करने की अघोषित छूट मिल गई हो.धमतरी शांत जिला था लेकिन जब से भूपेश सरकार सत्ता में आई है तब से जिले की शांत फिजा में अशांति फ़ैल गई है.अपराधियों का बोलबाला हो गया है.अपराधी बेख़ौफ़ होकर अपराधों को अंजाम दे रहे हैं.अपराधियों के हौसले बुलंद हो चुके हैं.पहले चोरी छुपे अपराधों को अंजाम दिया जाता था अब खुलेआम अपराध हो रहे हैं.शनिवार को टिकरापारा वार्ड में मोबाइल दुकान में दो युवक घुसे जो नशे में थे दुकानदार से कम कीमत पर सामान मांगने लगे और गली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए.कुछ दिन पूर्व ही ग्राम सिहावा में युवको द्वारा एक दुकान में घुसकर लूटपाट और मारपीट की गई.ऐसी कई घटनाये जिले में पहले भी हो चुकी है.चाकूबाजी और हथियार लहरा कर आमजनता को डरना धमकाना आम बात हो चुका है. आज जिले में कोई भी वर्ग सुरक्षित नहीं रह गया है. रामू रोहरा ने कहा कि चाकूबाजी मारपीट लूट चोरी जैसे अपराध हो रहे है। आसानी से गांजा, नशे की गोलियां और अवैध शराब उपलब्ध हो रहा है.इससे प्रतीत हो रहा है कि जैसे भूपेश सरकार की मौन स्वीकृति इन अवैध कार्यो को है. सटोरियों जुआरियो का बोलबाला है.इस पर रोक लगाने की दिशा में अबतक कोई ठोस पहल नहीं की गई है.जिले में माफियाराज बढ़ता जा रहा है भूमि माफिया रेत माफिया नियम कायदो की धज्जियाँ उड़ा रहे हैं। एक ओर अवैध और आपराधिक कार्यो वालो को खुली छूट मिल रही है वंही दूसरी ओर जनहित और हक़ की आवाज उठाने वालो पर कार्यवाही की जा रही है यंहा तक की छात्र छात्राओं को भी बक्शा नहीं जा रहा है.अपराधों को बढ़ावा देने वाली इस भूपेश सरकार से जनता त्रस्त हो चुकी है.आगामी चुनाव में जनता कांग्रेस को आइना जरूर दिखाएगी।