विकासखंड कुरुद एवं मगरलोड के संकुल समन्वयक एवं हाई, हायर सेकेंडरी शालाओं के प्राचार्यों की हुई बैठक
नए शिक्षण सत्र के पूर्व तैयारियो में जुटा शिक्षा विभाग
धमतरी। शिक्षा विभाग द्वारा नए शिक्षण सत्र की तैयारी शुरू कर दी गई है जिसके तहत जि़ला शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले द्वारा नए शिक्षा सत्र 2024-25 की तैयारी के संबंध में विकासखंड कुरुद एवं मगरलोड के संकुल समन्वयक एवं हाई, हायर सेकेंडरी शालाओं के प्राचार्यों की बैठकप्रथम सत्र में ली गई। द्वितीय सत्र में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय कुरुद में संबोधित किया। बैठक में शाला प्रवेशोत्सव के पूर्व विद्यालय की की साफ सफाई, रंगरोगन करने, नव प्रवेशी बच्चों का सर्वे कर शत प्रतिशत प्रवेश सुनिश्चित करने, शाला प्रवेशोत्सव 18 जून के दिन नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक, गणवेश एवं सायकल का वितरण जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में करने निर्देश दिया। संकुल समन्वयकों को 3 विषयों का अध्यापन कार्य करने, समय पर शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने, लर्निंग आउटकम, विद्यार्थी सूचकांक, विद्यार्थियों को हिंदी एवं अंग्रेजी शुद्ध लेखन का अभ्यास, हैंड राइटिंग की जांच करने, विनोबा एप्प का प्रयोग करने, कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र बनाने, इंटर स्कूल कॉम्पिटिशन कराने के निर्देश एवं उल्लास साक्षरता कार्यक्रम की जानकारी दी गई। अपूर्ण निर्माण कार्यों को 16 जून के पूर्व पूरा करने, यू डाईस की सही सही प्रविष्टी निर्धारित समय सीमा में करने निर्देशित किया। इस अवसर पर लीलाधर चौधरी सहायक संचालक, आरएन मिश्रा विकास खंड शिक्षा अधिकारी कुरुद, मनीष ध्रुव विकास खंड शिक्षा अधिकारी मगरलोड, एपीसी केके साहू, बीआरसी कुरुद कुलेश्वर सिन्हा सहित एबीइओ एवं प्राचार्य मौजूद थे।