अपराधिक तत्वों पर अर्जुनी पुलिस की है पैनी निगाह, सूचना पर तत्काल होगी कार्रवाई – राजेश मरई
एसपी के मार्गदर्शन पर अर्जुनी थाना प्रभारी जुटे है चुनाव व दीपावली पर्व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने
धमतरी धमतरी जिले में 17 नवम्बर को मतदान होना है वर्तमान में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है। इसी बीच दीपावली पर्व मनेगा। ऐसे में पुलिस के समक्ष शांतिपूर्ण चुनाव व पर्व सम्पन्न कराने की दोहरी जिम्मेदारी है। जिस पर खरा उतरने अर्जुनी थाना प्रभारी राजेश मरई हर संभव प्रयास करते हुए जुटे है। चर्चा के दौरान अर्जुनी थाना प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि आचार संहिता का पालन नियमानुसार कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त दीपावली पर्व के दौरान शांति बनाये रखने पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। अर्जुनी थाना क्षेत्र को बीटो में बांटकर अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही तीन पेट्रोलिंग टीम बनाये गये है जो कि सम्पूर्ण थाना क्षेेत्रो में सतत् पेट्रोलिंग करती रहेगी। इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रो में पूर्व में थाने व अधिकारियों का नाम वितरित किये गये है जिस पर किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न होने पर तत्काल सूचना दी जाएगी। विशेष कर गोवर्धन पूजा के दौरान कुछ स्थानों पर लड़ाई झगड़े की आंशका रहती है। ऐसे में पुलिस उन क्षेत्रो में माहौल न बिगड़े इस पर विशेष ध्यान दे रही है। एसपी प्रशांत ठाकुर के मार्गदर्शन में अर्जुनी पुलिस लगातार अपराधिक तत्वों पर पैनी निगाह रखी हुई है। किसी भी प्रकार की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर उचित कानूनी कार्रवाई करेगी। ज्ञात हो कि जब से राजेश मरई को अर्जुनी थाने का प्रभार सौंपा गया है तब से थाना क्षेत्र में पुलिसिंग लगातार बेहतर हो रही है। श्री मरई के नेतृत्व में अर्जुनी पुलिस जुआ, सट्टा, अवैध शराब व नशे के अन्य अवैध कारोबारो पर रोक लगाने लगातार कार्रवाई कर रही है। इसके अतिरिक्त अन्य गंभीर अपराधो पर गंभीरता पूर्वक कार्रवाई कर पुलिसिंग को बेहतर किया जा रहा है। श्री मरई न सिर्फ अर्जुनी थानान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रो में कार्य करते है बल्कि शहरी क्षेत्र में भी उनकी मौजूदगी रहती है। व्हीआईपी आगमन, धरना प्रदर्शन, आंदोलन, चक्काजाम, कानून व्यवस्था बिगडऩे की आंशका या गंभीर अपराध आदि पर वे शहर क्षेत्र में भी सक्रिय रहकर पुलिसिंग को बेहतर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते।