जुनवानी में बाल संस्कार शाला का शुभारंभ, गायत्री परिवार द्वारा किया गया ग्राम भ्रमण एवं पौधरोपण
गायत्री परिवार द्वारा चलाए जा रहे आओ गढ़ें संस्कारवान पीढ़ी अभियान के अंतर्गत प्रज्ञा पीठ गुज़रा ईकाई के अंतर्गत ग्राम जुनवानी में बाल संस्कार शाला का शुभारंभ किया गया।शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला समन्वयक दिलीप नाग ने कहा कि बाल संस्कार शाला बच्चों को ज्ञानवान, चरित्रवान एवं गुणवान बनाने का पाठशाला है। जहां एक श्रेष्ठ, कुशल, ईमानदार नागरिक तैयार किया जाता है। यही बच्चे बड़े होकर परिवार समाज और राष्ट्र के निर्माण में भागीदारी निभा ते हैं।। जिले में 108 बाल संस्कार शाला संचालन करने का लक्ष्य रखा गया है अभी तक 10 स्थानों पर प्रारंभ हो चुका है। इसी क्रम में जुनवानी के गायत्री परिजनों द्वारा ग्राम प्रवज्या एवं श्रीराम उपवन में वृहत स्तर पर वृक्षारोपण किया गया। अतिथियों द्वारा बाल संस्कार शाला के बच्चों को तिलक लगाकर सम्मान किया गया एवं कापी और पेन वितरण किया गया। जिला समन्वयक दिलीप नाग द्वारा उपस्थित ग्राम वासियों को नशा मुक्त गांव बनाने का संकल्प कराया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक डामन लाल साहू ने किया। कार्यक्रम में जिला समन्वयक दिलीप नाग, वरिष्ठ परिजन डॉ रामचंद्र मेश्राम, पुरुषोत्तम निर्मलकर, इकाई प्रमुख रेखराम साहू , जनपद सदस्या श्रीमती जागेश्वरी साहू, श्रीमती इंदिरा धनेश्वरी साहू, सरपंच चौथराम साहू, ग्राम प्रमुख शत्रुहन साहू, पूर्व सरपंच राकेश साहू,सुरुजभान साहू, भुनेश्वर साहू, प्रहलाद साहू, गंगूराम यादव, बिष्णु साहू,वृक्ष मित्र चूरण लाल साहू,डामन लाल साहू,अश्वा राम साहू,लिकेश साहू लक्ष्मीकांत साहू ,देव राज, खूबलाल साहू,भुवन लाल साहू,टीकम साहू, जगदेव साहू, महिला मण्डल से श्रीमती कामेश्वरी साहू, गंगा बाई, रुक्मणी, सुमन, दिव्या, ज्योति,खेमलता ,फविष्यलता, भानुप्रिया, साधना , ओजस्वी, किरण सहित बहुत बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं बाल संस्कार शाला के बच्चे उपस्थित थे।