यूथ प्रेस वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा दिया गया अनिवार्य रूप से मतदान करने का संदेश
धमतरी/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत जिले में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जिलेवासियों द्वारा स्व विवेक से अनेक स्वीप गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।इन्हीं कार्यक्रमो में बीते दिन यूथ प्रेस वेलफेयर फाउंडेशन धमतरी की ओर से ग्राम मुड़पार में अधिक से अधिक लोगों को अपने मताधिकार का उपयोग करने प्रेरित किया गया । इस दौरान ग्रामीणों को मतदान का महत्व बताया गया और आने वाले 26 अप्रैल को अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की गई। संस्था के डॉ भूपेंद्र साहू ने मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिए मतदान को आवश्यक बताया और युवाओं से लेकर बुजुर्गों को मतदान की अपील की।
कार्यक्रम में रेखराम निषाद, नरेंद्र यादव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेखा यादव, शिक्षक रमेश यादव, तुलु राम निषाद, पप्पू निषाद, श्रीराम निषाद, सियाराम निषाद, हरिश्चंद्र निषाद, बुद्धू राम निषाद, हरख राम निषाद, लीलाबाई निषाद ,राधाबाई निषाद, अंजू यादव ,रोहित निषाद आदि मौजूद थे।
इसके बाद गांव के ही संगम चौक में भी मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। यहां पर युवाओं में विशेष उत्साह देखा गया। इस मौके पर युवा योगेश यादव, लोकेश्वर निषाद, हेमराज निषाद, सोमनाथ वैष्णव, रामकृष्ण निषाद ,चेतन निषाद, हीरेश्वर गोस्वामी ,अशोक ध्रुव ,ललित निषाद ,पूनम निषाद, वीरेंद्र निषाद समेत बड़ी संख्या में लोगों ने मतदान करने की शपथ ली। इस मौके पर यूथ प्रेस वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष रोशन सिन्हा, राम मिलन साहू, शैलेंद्र नाग, डॉ भूपेंद्र साहू, विजय साहू, सुशांत साहू, विहान साहू आदि उपस्थित रहे।