प्रकाश पर्व के पूर्व सिंधी समाज ने कुरुद में निकाली प्रभातफेरी
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। पूज्य गुरुनानक देव जी की जयंती पर मनाए जाने वाले प्रकाश पर्व के पूर्व सिंधी समाज कुरूद द्वारा भजन कीर्तन और जय जय श्रीराम के भजन के साथ अलसुबाह प्रभात फेरी निकाल कर गुरुनानक जी की आराधना किया गया। साथ ही उनके अनमोल वचन को आत्मसात करने की अलख जगाई। कुरूद सिंधी समाज द्वारा प्रकाश पर्व के पूर्व कई दिनों तक निकाली जाने वाली प्रभात फेरी आज सुबह सिंधी धर्मशाला से प्रारंभ की गई जो गुरुद्वारा थाना रोड, चंडी मंदिर गांधी चौक, पुराना बाजार चौक, सरोजिनी चौक, कारगिल चौक, तहसील मार्ग, सूर्य नमस्कार चौक, शंकर नगर होते हुए नगर भ्रमण कर पुन: सिंधी धर्मशाला पहुंची। प्रभात फेरी में मुरलीधर शादीजा, राजेंद्र बजाज, सुरेश् वर्दियानी, कन्हैया नवलानी, संतोष मोटवानी, नरेश सचदेवा, प्रकाश चैनमानी, आकाश रामानी, प्रकाश सहित सिंधी समाज के महिला एवं पुरुष सम्मिलित हुए।