संत गुरू घासीदास महाविद्यालय में हुआ खो-खो का ट्रायल
मूलचंद सिन्हा
कुरुद । संत गुरू घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरूद के क्रीड़ा विभाग द्वारा एक दिवसीय खो-खो महिला, पुरूष ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय की खो-खो पुरूष टीम एवं महिला टीम का चयन किया गया। पुरूष टीम में यशवंत, विवके कुजुर, नितीन कुमार, अर्पण कुमार, ईश्वर, विनय कुमार, ओमकार पटेल, तामेश्वर, रोहण, नागेश्वर, दुर्गेश मुकेश कुमार एवं महिला टीम में कीर्ति, तिलेश्वरी, मधुलिका, हीना, ईश्वरी, दुर्गा, चन्द्रकला, राजेश्वरी, लक्ष्मी, वेदबती एवं मोनिका का चयन किया गया। सेक्टर स्तरीय खो-खो पुरूष चयन प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय काव्योपाध्याय महाविद्यालय अभनपुर में एवं सेक्टर स्तरीय खो-खो महिला चयन प्रतियोगिता का आयोजन शंकराचार्य महाविद्यालय सेजबहार रायपुर में होना है। इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी पुरूष टीम एवं महिला टीम कुरूद महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।
यह आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डीके राठौर के निर्देशन में एवं क्रीड़ा प्रभारी अमित टण्डन, हरिराम साहू, चित्रमणी श्रीमाली सदस्य क्रीड़ा समिति एवं हित नारायण टण्डन, विभागाध्यक्ष प्राणीशास्त्र के नेतृत्व में संपन्न हुई। बीपी एड तृतीय सेमेस्टर के छात्र भूपेन्द्र सिंह, श्रीराम टण्डन, रूपेश कुमार, झनक कुमार, टामेन्द्र, तिलेश्वरी ने तकनीकी सहयोग के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने खो-खो खिलाडिय़ों को बधाई दी।