दो इक्को वेन व बाइक चोरी का हुआ खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
थाना दुगली एवं सायबर सेल तकनीकी द्वारा की गई सयुंक्त कार्यवाही
धमतरी। प्रार्थी ओहिल कुमार मरकाम पिता दलसिंग मरकाम निवासी गुहाननाला द्वारा थाना आकर लिखित आवेदन पेश किया गया कि 17 फरवरी के दरम्यानी रात्रि घर के सामने खड़ा इक्को वेन सफेद रंग क्रमांक सीजी-23-0414 कीमती करीबन 150000 रूपये को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। सीसी कैमरा देखने से पता चला कि दो अज्ञात चोर अपने मुह पर स्कार्प बांधा हुआ इक्को वेन की दरवाजा खोलता दिखा है, तथा घटना स्थल से कुछ दूर शिव कुमार के मकान के सामने एक लाल रंग का होण्डा कम्पनी का ड्रीम युगा मोटर सायकिल क्रमांक को छोड़कर भाग गया की प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया है। विवेचना के दौरान घटना स्थल मौके में मिले मोटर सायकिल लावारिस हालत में होने पर जप्ती पंचनामा तैयार कर जप्त कर सुरक्षार्थ थाना में रखा गया। विवेचना दौरान आरोपीगण मोह0 सरफराज. पिता मोह0 सफर 23 साल, वसीम कुरैसी पिता मोह0 इलयास. 24 साल निवासी ग्राम पचेड़ा, थाना अभनपुर को अपराध में संलिप्त होना पाये जाने से विधिवत धारा 41 ए का नोटिस तामिल कराया गया किन्तु थाना तलब किया। किन्तु उपस्थित नही आने कारण थाना लाकर कडाई से पुछताछ करने पर आरोपियों ने अपराध कबूल किया। जिसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 379, 34 भादवि. घटित करने के पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से आरोपीगण को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।