6 मार्च को कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा का सत्याग्रह आंदोलन
धमतरी। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा ने प्रदेश के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को चार प्रतिशत देय तिथि से महंगाई भत्ता सहित चौदह सूत्रीय मांगो को लेकर आगामी 6 मार्च को राजधानी रायपुर में एक दिवसीय सत्याग्रह आंदोलन करने का अल्टीमेटम मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन को कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रांतीय संयोजक अनिल शुक्ला, मंत्रालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह राजपूत, तथा छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गी कर्मचारी संघ के पार्टी अध्यक्ष संजय सिंह और पेंशनर संघ के अध्यक्ष द्वारा संयुक्त हस्ताक्षर करके 21 फरवरी को मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा गया है। धमतरी जिला संयोजक दीपक शर्मा, मीडिया प्रभारी एम एस भास्कर ,महासंघ के कोषाध्यक्ष ,एस आर टंडन, संजय नारंग, पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष ,वासुदेव भोई, अशासकीय अनुदान प्राप्त संघ अध्यक्ष के हेमंत ठाकुर प्रकाश पवार, पेंशनर्स संघ एवं छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष ,के संयुक्त हस्ताक्षर से 21 फरवरी को जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रातींय निर्देश पर 14 सूत्रीय मांगों पर ज्ञापन सौंपा जा चुका है।