रोटरी क्लब ने अटल आवास के बच्चों के साथ मनाई दीपावली
धमतरी। रोटरी क्लब धमतरी जो की एक सामाजिक संस्था है और समाज सेवा कार्य में सदैव आगे रहती है रोटरी क्लब धमतरी प्रारंभ से ही स्वास्थ्य, शिक्षा,मानव सेवा खेल ,संस्कृति एवं अन्य गतिविधि से धमतरी आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी सेवाएँ देते आ रही है। इसी कड़ी में आज रोटरी क्लब धमतरी के सदस्यों ने आपसी सहयोग से अटल आवास में रहने वाले बच्चों के साथ दीपावली का त्योहार पूर्व बच्चों को मिठाई,नमकीन, फटाके उपहार स्वरूप देकर अपनी ओर से शुभकामनाएँ प्रेषित की मिठाई और विशेषकर फटाके पाकर बच्चे खुश हुए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक आंजनेय वाष्र्णेय पत्रकार संघ के अध्यक्ष दीप शर्मा अपने पत्रकार बंधुओं के साथ उपस्थित रहे. सर्व प्रथम अतिथियों ने बच्चों को दीपवाली का महत्व बताया और सभी को आशीर्वाद प्रदान किया.मिठाई व फटाके वितरण के पूर्व सभी बच्चों एवम् अतिथियों ने मिलकर दिये जलाकर व अनारदाना, फुलजरी , चकरी फटाके फोड़कर त्योहार का आनंद लिया.सभी बच्चो को जो मिठाई व फटाके वितरित किए गए उस उपहार को रोटरी क्लब के सदस्यों ने व्यक्तिगत रूप से आर्थिक सहयोग किया जिसे क्लब के माध्यम से बाटा गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सोरिद वार्ड के पार्षद रितेश नेताम का सहयोग रहा जिन्होंने बच्चों को एक जगह इक_े कर यह पर्व मनाने के लिए क्लब को मौक़ा दिया। इस कार्यक्रम के प्रोग्राम डायरेक्टर रोटरियन विजय कंछल रोटरियन सलज अग्रवाल थे जिन्होंने इसे डिजाइन कर संपन्न किया। इस आयोजन के लिए रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटरियन अजीत खंडेलवाल ने सभी सदस्य विशेषकर सहयोगकर्ता सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया जिनके सहयोग के कारण यह कार्यक्रम हो सका. सहयोग कर्ता सदस्य रोटे.विजय कंछल. रोटे.नंदन दोशी रोटे.सलज अग्रवाल,रोटे.अभिषेक गोयल राकेश झँवर रोटे.आर के साहू रोटे मदन मोहन खंडेलवाल, रोटे.अंकित अग्रवाल,रोटे .आशीष गोयल। रोटे. संदीप अग्रवाल, रोटे. निकेत सिंघल।रोटे.सुरेश गोयल रोटे. सुभाष गोयल,रोटे ,रोटे रजत लुंकड़,रोटे प्रीतेश गांधी,रोटे नरेंद्र साहू,रोटे दीपक राय रोटे राहुल अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा साथ ही आयोजन की तैयारी के लिए श्रीमती हेमल दोशी ,ममता खंडेलवाल एवं श्रुति अग्रवाल का सहयोग प्राप्त हुआ.