3 करोड़ के लागत से होगा किले के हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार
महापौर, मंदिर ट्रस्टी की उपस्थिति में विधिविधान से हुआ भूमिपूजन
धमतरी। इतवारी बाजार स्थित अतिप्राचीन स्वयं-भू हनुमान मंदिर है। इसे किले के हनुमान मंदिर के नाम से जाना जाता है। चूंकि प्राचीन होने से यह मंदिर जर्जर अवस्था में है। इसे ध्यान में रख मंदिर ट्रस्ट द्वारा मंदिर का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। इसके तहत किले के हनुमान मंदिर को नया रुप देने किलानुमा मंदिर बनाया जाएगा। साथ ही गायत्री संस्कृत पाठशाला एवं छात्रावास भवन भी बनाया जाएगा। भव्य मंदिर निर्माण में करीब तीन करोड़ रुपये खर्च होगें। मंदिर निर्माण जीर्णोद्धार के लिए गुरुवार को शुभ मुहूर्त में विधिवत भूमिपूजन किया गया। किले के हनुमान मंदिर ट्रस्ट के सचिव विपिन पवार ने बताया कि मंदिर जीर्णोद्धार कार्य जल्द शुरु होगा। इसके लिए ट्रस्ट के सदस्यों की उपस्थिति में भूमिपूजन भी हो गया है। जीर्णोद्धार कार्य में मंदिर के नीचे स्थित दुकानदारों ने अपनी दुकानें स्वेच्छा से खाली करने की सहमति दी है। राजेश पदमवार, घनश्याम सोनी, राजू टेलर एवं अरुण सोनी ने दुकान खाली कर दिया है। दो-तीन दुकानदारों ने व्यवस्था होते शीघ्र खाली करने आश्वस्त किया है। इस अवसर पर महापौर विजय देवांगन के अलावा मंदिर ट्रस्ट उपाध्यक्ष प्रताप राव कृदत्त, सचिव विपिन पवार, कोषाध्यक्ष समरभूषण गुप्ता, आनंद पवार, राजेश जाचक, नवलकिशोर अग्रवाल, चिरायु कृदत्त, सुरेश गोयल, भूषण सेठिया, रमेश खंडेलवाल, पार्षद राजेश ठाकुर, केन्द्र कुमार पेदरियां, राजेश पांडे, मदन गोयल, दीपक खंडेलवाल, विनित गुप्ता, के अलावा मंदिर पुजारी एवं संस्कृत पाठशाला के छात्र मौजूद थे।