धमतरी। धमतरी ब्राह्मण समाज महिला मंच व युवा मंच के संयुक्त तत्वधान में ब्राह्मण सावन महोत्सव का आयोजन स्थानीय कर्मचारी भवन मे आयोजित किया गया था जहां समाज की महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ज्ञात हो कि विगत कई वर्षों से सावन महोत्सव का आयोजन समाज द्वारा किया जा रहा है उसी तारतम्य में उक्त कार्यक्रम को लेकर समाज मे काफी उत्साह व उमंग देखने को मिला सर्व ब्राह्मण समाज ने अपनी एकता का परिचय देते हुए बड़ी संख्या में फैंसी ड्रेस, क्विज प्रतियोगिता,डांस व गायन में भाग लिया जहां सावन क्वीन प्रतियोगिता में महिलाओं द्वारा हरित श्रृंगार कर रैंप वॉक किया गया उक्त आयोजन में निर्णायक के रूप में श्रीमती आशा श्रोती, श्रीमती ऋतु शर्मा व ममता शर्मा उपस्थित थी उनके द्वारा प्रतिभागियों को प्रशन भी पूछे गये व निर्धारित कसौटी पर शत प्रतिशत खरे उतरने पर स्थानीय शिव चौक निवासी श्रीमती अंकिता मिश्रा को सावन क्वीन एवं श्रीमती कविता मिश्रा को रनरअप घोसित कर क्राउन पहनाकर पुरुस्कृत किया गया वही समाज की विभिन्न महिलाओं ने संगीत व नृत्य भी प्रस्तुत किया और महिला मंच द्वारा शहर अध्यक्ष ब्राह्मण महिला मंच व पार्षद श्रीमती ममता शर्मा के प्रयास से समाज के निर्माणाधीन भवन हेतु महापौर निधि से 6 लाख की घोषणा करवाने पर शाल व श्रीफल भेंट कर सममान किया गया कार्यक्रम का संचालन पीयूष पाण्डेय व बरखा शर्मा द्वारा किया गया.
वही आभार प्रदर्शन करते हुये महिला मंच अध्यक्ष प्रभा मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मण समाज धमतरी की मातृशक्ति सभी आयोजन को सफल बनाने अपना भरसक प्रयास करती हैं व समय समय पर महिलाओं व बच्चो के लिये महिला मंच द्वारा अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से उनकी कला एवं संस्कृति को निखारने के उद्देश्य से समाज मे एकता व अखण्डता बनाने हेतू आयोजन किया गया हैं आयोजन में प्रमुख रूप से दिप शर्मा, देवेंद्र मिश्रा,अशोक मिश्रा, विद्या शंकर दीवान,विक्रांत शर्मा, युवराज शर्मा,नरेश श्रोती,प्रमोद पाण्डेय, दीपक दुबे,विशाल त्रिवेदी, रत्नेश मिश्रा,विकास शर्मा,प्रियांशु पाण्डेय,श्रीमती हिना मिश्रा,अर्चना पाण्डेय,सीमा चौबे,सुहासिनी शर्मा,ममता तिवारी,मेघा मिश्रा,आयुषी पाण्डेय,शोभा दुबे,साक्छी शर्मा,ममता पाठक,आयुषी मिश्रा,दिच्छा शर्मा, निर्मला शर्मा, झंकार शर्मा,रूपा झा, वंदना शर्मा,रानी तिवारी,गीता पाण्डेय,मेघा तिवारी,गौरी मिश्रा, रचना मिश्रा,राजश्री पाण्डेय,दिशा पाण्डेय,सृष्टि मिश्रा एवं बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे।