देश के प्रख्यात बॉडी बिल्डर अमित जांगिड़ का एक जुलाईन को धमतरी आगमन
धमतरी। धमतरी देश के प्रख्यात बॉडी बिल्डर, कोच व मोटिवेशनल स्पीकर अमित जांगिड़ जयपुर राजस्थान से है जिन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना लोहा मनवाया हैं जिन्हें साउथ एशियन चैंपियनशिप 2023 ब्राउन मेडल,फेडरेशन कप 2012 ब्राउन मेडल,2014 सिल्वर मेडल, 2018 सिल्वर मेडल,2019 गोल्ड मेडल,2023 ब्राउन मेडल,2024 गोल्ड मेडल, एन.पी.सी क्लासिक फिजिकल ओवरऑल चैंपियन 2024, ध्रुव क्लासिक चैंपियनशिप 2019 गोल्ड मेडल,दो बार मिस्टर नॉर्थ इंडिया,आठ बार स्टेट गोल्ड मैडल जैसे विभिन्न खिताब अपने नाम किया हैं जिनका आगमन 1 जुलाई सोमवार सुबह 8बजे धमतरी में हो रहा हैं आगमन पर फिट लाईफ जिम एवं बडी संख्या में शहरवासियों द्वारा स्वागत की तैयारी की गई हैं अमित जांगिड़ सोमवार, मंगलवार व बुधवार को फिट लाईफ जिम मे उपस्थित होकर शहर एवं क्षेत्र के बॉडीबिल्डरों व खेल प्रेमियों को नि:शुल्क टिप्स देंगे। ज्ञात हो की अमित जांगिड़ शहर के प्रतिष्टित व्यापारी वीरेंद्र शर्मा व मदन शर्मा के भांजे तथा फिट लाईफ जिम के संचालक सतेंद्र शर्मा एवं अजय शर्मा के बड़े भाई है। जो भी खेल प्रेमी अथवा बॉडीबिल्डर मार्गदर्शन लेने के इच्छुक हैं वो फिट लाईफ जिम आकार मुलाकात कर सकते हैं।