18 को जिले के तीनों विधानसभाओं में कांग्रेस का संकल्प शिविर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे शामिल
चुनावी तैयारियों का होगा आगाज, तैयारियों में जुटे जिलाध्यक्ष शरद लोहाना के नेतृत्व में जिला कांग्रेस
धमतरी। प्रदेश कांग्रेस द्वारा विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर प्रदेश भर के विधानसभा में आयोजित किया जायेगा। जिसकी शुरुवात रायपुर पश्चिम विधानसभा से हो चुकी है। जल्द ही 18 अगस्त को धमतरी जिले के तीनो विधानसभाओं धमतरी, कुरुद, सिहावा में संकल्प शिविर का आयोजन कर चुनावी तैयारियों शंखनाद किया जायेगा। जिसकी तैयारियों में जिला कांग्रेस कमेटी जुटी हुई है। ज्ञात हो कि संकल्प शिविर के माध्यम से कांग्रेस द्वारा प्रत्येक विधानसभा में कार्यकर्ताओं को एकजुट कर प्रदेश में पुन: पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प दिलाया जायेगा। बता दे कि तीनों विधानसभा में अलग-अलग एक दिन संकल्प शिविर का आयोजन होगा। जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, मंत्री कवासी लखमा, मोहन मरकाम, संगठन के वरिष्ठ नेता चंदन यादव, सप्तगिरी शंकर उल्का, विजय जांगिड़ सहित वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। वरिष्ठ नेताओं द्वारा चुनावी तैयारियों हेतु कार्यकर्ताओं के टिप्स देते हुए तैयारियों में पूरी क्षमता के साथ जुट जाने का आव्हान किया जायेगा। बताया जा रहा है कि संकल्प शिविर के माध्यम से प्रत्येक विधानसभा के प्रत्येक बूथ तक पार्टी को मजबूत बनाने पर जोर दिया जायेगा। साथ ही राज्य की कांग्रेस सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, उपलिब्धयों को जन-जन तक पहुंचाने व केन्द्र की मोदी सरकार की विफलताओं को जनता के बीच लाने हेतु प्रोत्साहित किया जायेगा। बता दे कि चुनावी शंखनाद हेतु आयोजित किये जा रहे है। संकल्प शिविर के दौरान तीनों विधानसभा के दावेदारो व हजारों कांग्रेसियों की मौजूदगी रहेगी।
जिला अध्यक्ष शरद लोहाना सहित जिला कांग्रेस जुटा तैयारियों में
चर्चा करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा में अलग-अलग संकल्प शिविर आयोजित होगा। जिसकी तैयारियां की जा रही है। शिविर में प्रत्येक बूथ से कम से कम 10-10 कार्यकर्ताओं शिविर में शामिल होंगें। शिविर में वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। जो कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन व मार्गदर्शन करेंगे। प्रदेश कांग्रेस द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 75 प्लस सीटों पर जीत का लक्ष्य रखा गया है। इसी कड़ी में धमतरी के तीनो विधानसभा में शिविर का आयोजन होगा। प्रत्येक विधानसभा स्तरीय शिविर में हजारों कांग्रेसी शामिल होंगे।