सनातन धर्म की रक्षा के लिए धार्मिक आयोजनों का होना आवश्यक : रंजना साहू
धमतरी- न्यू वार्ड गणेशोत्सव समिति अर्जुनी द्वारा आयोजित जस जगराता कार्यक्रम में विधायक रंजना डीपेंद्र साहू शामिल होकर गणेश जी का आशीर्वाद लेते हुए सभी ग्रामवासियों को गणेश उत्सव पर्व की शुभकामनाएं दिए। समिति के द्वारा आए हुए अतिथि विधायक रंजना डीपेंद्र साहू, साहू समाज जिला अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य अवनेंद्र साहू, भाजयुमो नेता पंकज साहू, वीरेंद्र साहू, जितेश सिन्हा का पुष्प गुच्छ एवं तिलक लगाकर स्वागत अभिनंदन किया गया।
विधायक ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए धार्मिक आयोजनों का होना आवश्यक है निरंतर क्षेत्र की में श्रीमद् भागवत कथा, शिव महापुराण, श्रीरामचरितमानस कथा, सेवा गीत, जस जगराता रामधुनी जैसे अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से विभिन्न मंडलियां अपनी प्रस्तुति देते हुए लोगों में धर्म को जागृत करते हैं। जनपद सदस्य अवनेंद्र साहू ने कहा कि सनातन धर्म और संस्कृति ही हमारी पहचान है जिससे हम जुड़े हुए हैं।