मुचकुन्द ऋषि पर्वत, सोंढूर बाँध, वन्य क्षेत्र बोरई में यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया का राज्य स्तरीय ट्रैकिंग सम्पन्न
धमतरी। यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया छत्तीसगढ़ राज्य शाखा का एक दिवसीय ट्रैकिंग सह ट्रेनिंग धमतरी इकाई के तत्वावधान में मुचकुन्द ऋषि पर्वत सोंढूर बाँध वन्य क्षेत्र बोरई में सम्पन्न हुआ । धमतरी से 90 किमी दूर घने जंगल पहाड़ में आयोजित इस राज्य स्तरीय ट्रैकिंग में धमतरी सहित रायपुर , दुर्ग भिलाई , राजनांदगाँव , कोंडागाँव , कोरबा और बालोद से प्रतिभागी शामिल हुए । आयोजन के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए धमतरी इकाई के प्रेसिडेंट हुकुमचंद जैन एवं चेयरमेन योगेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया कि इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों से सभी आयु वर्ग के 65 स्त्री पुरुष बच्चों ने हिस्सा लिया । धमतरी जिले के नगरी सिहावा क्षेत्र में सप्तर्षियों के नाम से घने जंगल वाले सात बड़े बड़े पर्वत हैं , जिसमें से एक सोंढूर में मुचकुन्द ऋषि पर्वत है । इसी पर्वत पर ट्रैकिंग का आयोजन किया गया । बीहड़ घने दुर्गम वन्य क्षेत्र में सामान्य व्यक्ति का यूथ हॉस्टल्स के बिना अकेले जाना सम्भव ही नहीं है । लगभग पाँच किमी रोमांचक ट्रैक को सदस्यों ने पारस्परिक सहयोग से पूरा किया ।
यूथ हॉस्टल्स छत्तीसगढ़ एपीसी मेम्बर रमेश देव ने बताया कि विभिन्न औषधीय पेड़ पौधों से समृद्ध मुचकुन्द ऋषि पर्वत में शुद्ध प्राणवायु प्राप्त कर प्रतिभागी अत्यन्त गदगद् हो उठे । पर्वत की चोटी पर सरोवर देखकर सदस्यों को आश्चर्य हुआ । चिडिय़ों की विभिन्न प्रकार की कलरव से बच्चे बहुत खुश हुए । पर्वत की चोटी से चारों ओर का विहंगम दृश्य कल्पनालोक से कम नहीं लग रहा था । यूथ हॉस्टल्स छत्तीसगढ़ के संयुक्त सचिव सुबोध देवाँगन ने बताया कि इस ट्रैक को धनंजय सोनकर , योगेश गुप्ता , व्यंकटेश साहू , हेमन्त डेकाटे और गोपाल ताम्रकार ने अथक मेहनत से तैयार किया था । इस अवसर पर समस्त प्रतिभागियों को संस्था की ओर से राज्य स्तरीय सहभागिता प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया । बस को उपाध्यक्ष मनीष चंद्राकर, काजल मुंजवानी और विश्वेश कोटवानी द्वारा हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया। आयोजन को सफल बनाने में यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया छत्तीसगढ़ राज्य शाखा के प्रेसिडेंट सुनील विश्नोई , चेयरमेन संदीप सेठ , सचिव के. सुब्रमण्यम , स्टेट कौंसिल के वरिष्ठ सदस्य डॉ. अनन्त दीक्षित का विशेष मार्गदर्शन रहा।
इस आयोजन में स्थानीय मार्गदर्शक सखाराम , इन्द्र कुमार और धर्मेन्द्र कुमार सहित संस्था के सक्रिय सदस्य सुबोध महावर, डॉ कृति महावर, डॉ लकी सोनी, डॉ शक्ति वर्मा, डॉ मिश्रा, सागर जैन, प्राची जैन, तारक कवर, भारती कवर ,धर्मेन्द्र शर्मा, एकता सिंह, त्रिलोक चन्द्राकर , दिनेश चन्द्राकर , जयप्रकाश साव , भारती साव , नवीन साहू , दीपमाला साहू , डॉ. शेषनारायण चन्द्राकर , मिनेश मिश्रा , ममता मिश्रा , समता मिश्रा , उमेश तापडिय़ा, संतोष गुप्ता, अंकित, प्रदीप जोशी, मालती जोशी, गीता सिन्हा, राजदीप, गरिमा गोयल, प्रिया अग्रवाल, एकता खारा, संदीप, हरीश आहूजा, नरेश, सुनील, सोमनाथ साहू, जय, हर्ष ,सुधीर आदि की सराहनीय भूमिका रही ।