अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा छात्र-छात्राओं को दिलाई गई नशा से दूर रहने की शपथ
धमतरी। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ कौशल प्रसाद साहू, श्रीमती लक्ष्मी साहू , धमतरी छुही इकाई में, शासकीय हाई स्कूल अरौद ( लीलर ) में नशा के बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तार पूर्वक एलके यादव ( रिटायर – प्राचार्य ) द्वारा व्याख्यान दिया गया। प्रोजेक्टर के माध्यम से फिल्म दिखाया गया नशा करने का दुष्परिणाम नशा से दूर कैसे रहें, इसकी जानकारी दी गई। नशा नहीं करने की शपथ छात्र-छात्राओं को घनश्याम ठाकुर ने शपथ दिलाई। शासकीय हाई स्कूल अरौद के प्राचार्य रवि कुमार शांडिल्य आभार व्यक्त किया। स्कूल परिवार श्रीमती रामेश्वरी नागवंशी, श्रीमती लता रानी ध्रुव, श्रीमती लीना कंवर, श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव, ज्योति , गायत्री परिवार छबिलाल सिन्हा, नारायण सिन्हा , नीलमणि ध्रुव, सुशील निषाद, प्रशांत दिवगैया अति उपस्थित रहे।