Uncategorized
बाजे गाजे के साथ निकाली गई गणेश विसर्जन यात्रा
धमतरी। गणेश विसर्जन का दौर आज सुबह तक चलता रहा। कल रात श्री जागणराम गणेशोत्सव समिति आमापारा व हर्रागोदाम के पास विराजित श्रीगणेश प्रतिमा का बाजे गाजे के साथ हर्षोल्लास से विसर्जन यात्रा निकाली गई है। जिसमें वार्डवासी झूमते हुए बप्पा को विदाई देने पहुंचे।