Uncategorized
गोकुलपुर वार्ड में सामुदायिक भवन को महापौर विजय देवांगन ने वार्डवासियों को किया समर्पित
धमतरी. गोकुलपुर वार्ड में नए सामुदायिक भवन का महापौर विजय देवांगन,एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर,कमलेश सोनकर,वार्ड पार्षद सविता तोमन कंवर,पार्षद दीपक सोनकर ने विधिवत पूजा पाठ के बाद जनता को समर्पित किया। महापौर विजय ने कहा कि इन सामुदायिक भवनों का उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग को एक समान अवसर प्रदान करना है।
उन्होंने बताया कि इन भवनों में सभी प्रकार के कार्यक्रमों के लिए सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी। इस दौरान राधा यादव,मालती कंवर,सुशील साहू,कौशल्या साहू,तारामति यदु,रेवती साहू, कुमारी साहू,कल्पना साहू, सरिता यादव,देववती यादव,उषा ध्रुव,रामेश्वरी ध्रुव,शशि यादव, गिरजा पटेल,राजेश्वरी निषाद, तामेश्वरी यादव,गयाराम यादव, कृष्णा कंवर,कलीबाई साहू सहित वार्डवासी अधिक संख्या में उपस्थित थे।