Uncategorized
बाइक ने ठोका सड़क पार कर रहे दो युवको को
धमतरी बॉम्बे गैरेज बीएसएनल टावर के पास फिर सड़क हादसा हुआ.रोड पार कर रहे दो युवकों को बाइक सवार ने ठोका बाइक सवार नशे की हालत में थे. सूचना मिलने पर रक्तदान ग्रुप एंबुलेंस सेवा संस्था के शिवा प्रधान के द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया.बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक गणेश जोशी 27 वर्ष पुरूर निवासी है जबकि सड़क क्रास कर रहे युवक भुवन साहू 17 वर्ष व देवेंद्र साहू 26 वर्ष कोसमर्रा निवासी है.तीनो घायलों का उपचार जारी है.