बकायादार 23 दुकानदारों से वसूला गया ढाई लाख से अधिक का किराया
धमतरी। नगर निगम द्वारा बकाया किराया वसूली तेज कर दी गई है जिसके चलते तीन दिन में 23 दुकानों से करीब ढाई लाख रुपये की किराया वसूली की गई है। लंबे समय से किराया नही पटाने वाले बड़े बकायादारों पर शिकंजा कसने उनकी कुंडली बनाकर सख्ती से वसूली की जा रही है। इससे दुकानदार किराया पटाने आगे आने लगे है। वही दूसरी ओर राजस्व विभाग कर्मचारियों का पिछड़ा वर्ग सर्वेक्षण में डियूटी लगा दिया गया है।
इसलिए दुकान किराया वसूली का दायित्व निगम के स्वास्थ्य अमला को सौंपा गया है। निगम स्वास्थ्य अधिकारी मो. शेरखान ने बताया कि आयुक्त विनय पोयाम के निर्देश एवं डिप्टी कमिश्नर पीसी सार्वा के नेतृत्व में स्वास्थ्य अमला दुकान किराया वसूली अभियान चला रही है। इसके तहत तीन दिन में 23 दुकानों से ढाई लाख से भी अधिक किराया वसूली की गई है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। लंबे समय से किराया नहीं पटाने वाले बकायादार किराया देने आनाकनी करने पर सीधे दुकान तालाबंदी की कार्रवाई की जाएगी।